शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. A hilarious twist to the spat between Kohli and Buttler
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (22:28 IST)

विराट और बटलर की जुबानी जंग का ऐसा मजाक बना ट्विटर पर (वीडियो)

विराट और बटलर की जुबानी जंग का ऐसा मजाक बना ट्विटर पर (वीडियो) - A hilarious twist to the spat between Kohli and Buttler
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट लगातार रोमांच की हदें पार कर रहा था। पलड़ा कभी इस तरफ झुकता तो कभी उस तरफ। यह सिलिसिला पहले दिन से चला अंत में पांचवे दिन तक चलता रहा। 
 
ऐसे मैचों में खिलाड़ियों के बीच में जुबानी जंग बहुत हो जाती है। जो इस मैच में कई बार देखने को मिली। सुबह को जसप्रीत बुमराह और जॉस बटलर के बीच में तो शाम को जब जॉस बटलर विकेट के पीछे ना होकर विकेट के आगे इंग्लैंड के लिए मैच बचाने की जद्दोजहद कर रहे थे तब विराट कोहली और उनकी तू तू मैं मैं हुई। 
 
जैसे ही जॉस बटलर जॉनी बेरेस्टो के आउट होने के बाद चायकाल के ठीक बाद क्रीज पर आए थे। जसप्रीत बुमराह की एक गेंद को उन्होंने कट करने का प्रयास किया था। गेंद बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप्स पर खड़े कोहली के हाथों में गई लेकिन छिटक गई। 
 
इसके बाद जॉस बटलर ने पहले मोइन के साथ मैच बचाने की कोशिश की और उसके बाद ओली रॉबिनसन के साथ साझेदारी करने की कोशिश की। उस दौरान कप्तान विराट कोहली के दिमाग में बरबस ही यह बात आ रही होगी कि मैंने वह कैच क्यों छोड़ा। 
शायद उस दबाव को वह ज्यादा देर तक झेल नहीं पाए और जॉस बटलर से कुछ कहने लगे। हालांकि यह जुबानी जंग कम लग रही थी और ऐसा ज्यादा लग रहा था कि विराट कोहली जॉस को कुछ समझा रहे हैं, क्योंकि अंत में जॉस बटलर ने भी विराट की हां में हां मिलायी थी।
 
लेकिन इस गंभीर चर्चा को ट्विटर पर एडिट करके एक अलग ही रूप दे दिया गया। जब विराट कोहली जॉस बटलर को कुछ समझा रहे थे उस दौरान उनका एक ऑडियो इसमें चिपका दिया गया जिसमें वह एक ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर अपनी कंपनी की खूबी बता रहे थे।  
फैंस को अंत तक यह बात किसी को मालूम नहीं चल सकी कि आखिर मैच के इतने तनावपूर्ण माहौल मे यह दोनों खिलाड़ी किस चीज की गुफ्तगु कर रहे थे लेकिन इस डॉक्टर्ड वीडियो ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
मीठे व्यंजन से लेकर फिटनेस तक, PM मोदी ने टोक्यो ओलंपियन्स से की हर विषय पर चर्चा (वीडियो)