गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PM Modi posted videos of his interaction with Tokyo Olympians
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 अगस्त 2021 (10:58 IST)

मीठे व्यंजन से लेकर फिटनेस तक, PM मोदी ने टोक्यो ओलंपियन्स से की हर विषय पर चर्चा (वीडियो)

मीठे व्यंजन से लेकर फिटनेस तक, PM मोदी ने टोक्यो ओलंपियन्स से की हर विषय पर चर्चा (वीडियो) - PM Modi posted videos of his interaction with Tokyo Olympians
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों के साथ नाश्ते के दौरान के फोटो तथा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किये हैं।
 
प्रधानमंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर फोटो तथा वीडियो साझा करते हुए लिखा , “ हमारे ओलंपिक नायकों के साथ यादगार बातचीत ।”
 
खिलाड़ियों के साथ बातचीत का वीडियो साझा करते हुए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है , “ आइसक्रीम और चूरमा से लेकर अच्छे स्वास्थ्य तथा फिटनेस के साथ साथ प्रेरणादायी कहानियों और खुशी के क्षणों पर बातचीत। सात लोक कल्याण मार्ग पर नाश्ते के दौरान मेरी टोक्यो ओलंपिक दल के खिलाड़ियों के साथ बातचीत देखिये । ”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अगले दिन इन खिलाड़ियों को अपने निवास पर नाश्ते के लिए बुलाया था। इससे पहले उन्होंने इन खिलाडियों को स्वतंत्रता दिवस समाराेह में शामिल होने के लिए लाल किले पर भी विशेष रूप से आमंत्रित किया था।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्रिकेट में विराट राज के 13 साल, आज खेला था कोहली ने पहला वनडे मैच