• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 2 players of South Africa cricket team corona infected
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (20:20 IST)

बड़ी खबर...दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के 2 खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित होने पर हड़कंप

बड़ी खबर...दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के 2 खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित होने पर हड़कंप - 2 players of South Africa cricket team corona infected
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के 2 खिलाड़ियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है। टीम के शिविर के दौरान जब कोरोना की जांच की गई तो उसमें 2 क्रिकेटरों में संक्रमण पाया गया।  क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की लेकिन बोर्ड ने खिलाड़ियों का नाम नहीं बताया है।
 
फिलहाल दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का शिविर स्कूकूजा में चल रहा है। दोनों खिलाड़ियों को प्रोटोकॉल के तहत अलग-थलग रखा गया है। किन दो खिलाड़ियों को कोरोना हुआ है, इनके नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है क्योंकि इससे दूसरे खिलाड़ियों में भय व्याप्त हो जाता।
 
CSA ने बयान जारी कर कहा कि दोनों खिलाड़ियों का कोई स्थानापन्न नहीं होगा। दोनों खिलाड़ी लक्षण रहित हैं और सीएसए की मेडिकल टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी रख रही है। जो खिलाड़ी शिविर में शामिल नहीं हो पाए हैं वो वर्चुअली इससे जुड़ेंगे।
 
फाफ डू प्लेसिस भी अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण शिविर में शामिल नहीं हो पाए हैं जबकि थ्यूनिस डी ब्र्यून शिविर में शामिल हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि CSA ने जुलाई में दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं की टीम के लिए प्रशिक्षण शिविर से पहले COVID-19 परीक्षण किया था, जब तीन सदस्यों और सहायक कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें UAE पहुंची