शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. Kings XI Punjab, Rajasthan Royals and Kolkata Knight Riders reached UAE
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (22:27 IST)

IPL 2020 : किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें UAE पहुंची

IPL 2020 : किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें UAE पहुंची - Kings XI Punjab, Rajasthan Royals and Kolkata Knight Riders reached UAE
दुबई। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals), किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीमें 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गई।
 
राजस्थान और पंजाब की टीम विशेष विमान के जरिये दुबई पहुंची क्योंकि मौजूदा स्वास्थ्य संकट के कारण आईपीएल में पहुंचने का यही एकमात्र आदर्श साधन था। शाम में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भी अबुधाबी पहुंच गई, जहां टूर्नामेंट के दौरान उनकी टीम रहेगी।
खिलाड़ियों का रवानगी से पहले कई बार परीक्षण कराया जा चुका है और अब उन्हें 6 दिन के पृथकवास में रहना होगा जिसमें पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड-19 जांच की जाएगी। अगर वे इसमें निगेटिव आते हैं तो ही वे टूर्नामेंट के ‘बायो-बबल’ में प्रवेश कर पाएंगे और ट्रेनिंग करना शुरू कर देंगे।
 
साथ ही टूर्नामेंट के दौरान हर पांचवें दिन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का परीक्षण कराया जाएगा। इन तीनों टीमों ने रवानगी से पहले अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की फोटो पोस्ट की। राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरी तरह से सुरक्षा ‘गियर’ में कवर थी।
गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीमें शुक्रवार को यूएई पहुंच जाएंगी जबकि अन्य दो टीमें सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें सप्ताह के अंत में पहुंचेगी। आईपीएल के 60 मैच तीन स्थलों (दुबई, अबुधाबी और शारजाह) में 53 दिन तक खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : यूएई में IPL मैचों को देखने के लिए दर्शकों को मिल सकती है छूट