बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , शनिवार, 20 अक्टूबर 2007 (18:43 IST)

स्ट्रॉस टेस्ट टीम से बाहर

इंग्लैंड एंड्रयू स्ट्रॉस टेस्ट टीम बाहर
सलामी बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह नहीं मिली है।

खराब फॉर्म के कारण स्ट्रॉस को इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने पिछले एक साल में सिर्फ 27 की औसत से रन बनाए हैं।

मिडिलसेक्स के इस बल्लेबाज को हाल में केंद्रीय अनुबंध दिया गया था, लेकिन यह भी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में उनकी जगह को नहीं बचा पाया।

पिछले दो सत्र में 100 से ऊपर की औसत से रन बनाने के बावजूद मार्क रामप्रकाश को भी नजरअंदाज किया गया है।

रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्राड, फिल मस्टर्ड और ग्रीम स्वान को टीम में जगह दी गई है। इन चारों ने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। हर्निया के ऑपरेशन के कारण पिछले कुछ समय से टीम से बाहर रहे स्टीव हार्मिसन को फिटनेस साबित करने पर खेलने का मौका मिल सकता है।

टीम : माइकल वान (कप्तान), जेम्स एंडरसन, इयान बेल, रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्राड, फिल मस्टर्ड, ग्रीम स्वान, पॉल कॉलिंगवुड, एलिस्टेयर कुक, मैथ्यू होगार्ड, मोंटी पनेसर, केविन पीटरसन, मैथ्यू प्रायर, ओवैस शाह और रेयान साइडबाटम।