शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

राहुल द्रविड़ की इंग्लैंड को चुनौती

भारत में जीत कर दिखाओ तो जानें

राहुल द्रविड़ की इंग्लैंड को चुनौती -
टीम इंडिया की दीवार राहुल द्रविड़ ने टेस्ट रैंकिंग में भारत को अपदस्थ कर नंबर एक बन चुकी टीम इंग्लैंड को चुनौती दी है कि यदि उसमें दम है तो वह भारत में जीत कर दिखाए।

द्रविड़ ने 'डेली टेलीग्राफ' से बातचीत में इंग्लैंड के प्रदर्शन की सराहना तो की लेकिन साथ ही कहा कि उसे अभी भारत में जीतना बाकी है।

उन्होंने कहा आपको उन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करना होता है, जिनमें आप नहीं कर पाए होते हैं। इंग्लैंड के लिए भारत में जीत हासिल करना एक बड़ी चुनौती है।

उन्होंने कहा इंग्लैंड पिछले 27 वर्षों में भारत में जीत हासिल नहीं कर पाया है और यदि उन्हें अपनी नंबर वन रैंकिंग साबित करनी है तो उन्हें ऐसा कर दिखाना होगा।

इंग्लैंड के पास एक अच्छी टीम है और दमदार खिलाडी हैं लेकिन उन्हें अभी भारतीय जमीन पर जीत हासिल करनी है लेकिन हम उन्हें ऐसा करने से रोक सकते हैं।

इंग्लैंड को 2012 के अंत में भारत में चार टेस्टों की सिरीज खेलनी है। फिलहाल भारत इंग्लैंड से 0-3 से पिछड़ा हुआ है और चौथा टेस्ट ओवल में गुरुवार से खेला जाना है। भारत इस मैच में अपना बचा खुचा सम्मान बचाने के लिए खेलेगा।

द्रविड़ ने कहा हम अपना नंबर एक स्थान गंवा चुके हैं लेकिन हम इसे फिर से हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे। हम अपने सम्मान के लिए खेलेंगे और आयोजकों को दिखाएंगे कि हम वापसी कर सकते हैं। हमारा लक्ष्य फिर से नंबर एक स्थान हासिल करना है और उसके लिए अब यहां से हरेक टेस्ट महत्वपूर्ण होगा।

द्रविड़ ने कहा जैसे ही मैं ड्रेसिंग रूम में लौटा तो मैंने साथी खिलाड़ियों से कहा कि मैं रीप्ले देखना चाहता हूं। मैं जानना चाहता था कि मैंने गेंद को कहां छुआ था। मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि मेरे बल्ले ने जूते के फीतों को छुआ था।

उन्होंने कहा यह वास्तव में निराशाजनक था क्योंकि मैं उस समय अच्छा खेल रहा था। यदि मैं उस समय बढ़िया खेल रहे सचिन के साथ लंबे समय तक खेल जाता और लंच से पहले हम एंडरसन का स्पैल निकाल जाते तो हम इतनी बुरी तरह नहीं हारते।

सिरीज में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज और अब तक इस सिरीज में दो शतक लगा चुके द्रविड़ ने माना कि यह टीम इंडिया के लिए एक मुश्किल श्रृंखला रही है।

उन्होंने कहा कई कारणों से यह एक मुश्किल सिरीज रही है। पिचें स्विंग गेंदबाजी के अनुकूल हैं और इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण बेहतरीन है। उनके तेज गेंदबाज अच्छी लाइन लेंथ से गेंदबाजी कर रहे हैं।

द्रविड़ ने कहा हमें यह तो उम्मीद थी कि इंग्लैंड सिरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगा लेकिन हमें खुद से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी जो हम नहीं कर पाए। (वार्ता)