मोदी को मिल सकती है पाँच दिन की मोहलत
ललित मोदी और बीसीसीआई के बीच विवाद अभी लंबा खिंच सकता है क्योंकि आईपीएल के निलंबित कमिश्नर को कथित वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ दिए गए पहले कारण बताओ नोटिस पर जवाब देने के लिए पाँच दिन का और समय मिलने की संभावना है।मोदी को आरोप पत्र पर सोमवार को जवाब देना था लेकिन समझा जाता है कि उन्हें कुछ और मोहलत दे दी गई है। उन्होंने जवाब तैयार करने के लिए बीसीसीआई से कुछ दस्तावेज माँगे थे।मोदी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उसने बीसीसीआई से जवाब दाखिल करने के लिए कुछ दस्तावेज माँगे थे लेकिन अभी तक उन्हें वह मिले नहीं हैं। उन्होंने बीसीसीआई से मोहलत माँगी है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई के संविधान के तहत मोदी छह महीने तक निलंबित रहेंगे। वह जवाब जमा करने के लिये समय ले सकते हैं। हमारा पक्ष मजबूत है और हम उन्हें पाँच दिन का अतिरिक्त समय दे सकते हैं। अभी तक बीसीसीआई से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है कि उन्हें मोहलत दे दी गई है। बोर्ड के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि मोदी को शनिवार तक का समय दिया गया है। मोदी की ओर से मोहलत की गुजारिश चौंकाने वाली है क्योंकि दो दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वह खुद बीसीसीआई को जवाब सौपेंगे।मोदी को गत 26 अप्रैल को नवी मुंबई में आईपीएल फाइनल के तुरंत बाद निलंबित कर दिया गया था। बोर्ड ने कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। मोदी की मुश्किलें और बढ़ गई, जब इंग्लैंड में बागी लीग शुरू करने की कथित कोशिशों के इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के आरोप के बाद बोर्ड ने उन्हें दूसरा कारण बताओ नोटिस जारी किया।मोदी के जवाब देने के बाद बोर्ड की तीन सदस्यीय अनुशासन समिति आगे की कार्रवाई करेगी। समिति में बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर, उपाध्यक्ष अरूण जेटली और चिरायु अमीन शामिल हैं। समिति जून के मध्य तक इस मामले में फैसला ले सकती है। (भाषा)