बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Babar Azam and Mohamamd Rizwan could be phased out from Champions Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (16:42 IST)

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

हमारा ध्यान एकदिवसीय और चैंपियंस ट्रॉफी पर है: आकिब

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप - Babar Azam and Mohamamd Rizwan could be phased out from Champions Trophy
पाकिस्तान के नवनियुक्त अंतरिम सफेद कोच आकिब जावेद ने कहा है कि हमारा सारा ध्यान एकदिवसीय क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी पर होगा और वह सबसे छोटे प्रारूप में बदलाव करना चाहते हैं।

आकिब ने कहा, “फिलहाल हमारा सारा ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एकदिवसीय क्रिकेट पर है।” उन्होंने कहा किआप इस प्रारूप में एक स्थिर टीम देखेंगे। हम टी-20 प्रारूप में बदलाव करेंगे। हम जिम्बाब्वे श्रृंखला में नए खिलाड़ियों को मौका देने की योजना बना रहे हैं। यह नए खिलाड़ियों के लिए एक संदेश और अवसर है। उन्हें इसका लाभ उठाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया का दौरा कभी भी आसान नहीं रहा है। जब टीम गई थी तब अगर हमने कहा होता कि हम श्रृंखला जीतने जा रहे हैं, तो लोगों को यह असंभव लगता। नए कप्तान मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में टीम दुनिया को दिखाया कि वे 22 साल बाद ऐसा कर सकते हैं।”

कोच का गुणगान किया जाता है लेकिन मैच कप्तान और खिलाड़ी ही जीतते हैं: आकिब जावेद

पाकिस्तान के सीमित ओवरों के अंतरिम कोच और सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद का मानना है कि आधुनिक क्रिकेट में टीम की सफलता में कोच की भूमिका का गुणगान किया जाता है जबकि कप्तान तथा खिलाड़ी वे लोग होते हैं जो नतीजे देते हैं।

जावेद ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘मैं पिछले 20 साल से कोचिंग दे रहा हूं और एक कोच सिर्फ कुछ हद तक अच्छा माहौल तैयार करने, किस तरह का क्रिकेट खेला जाए इसे लेकर स्पष्ट संदेश देने और तैयारियों में खिलाड़ियों की मदद ही कर सकता है। लेकिन अंत में नजीते कप्तान और खिलाड़ियों को मैदान पर हासिल करने होते हैं।’’

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज ने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि जब से वह सीनियर चयनकर्ता बने हैं तब से दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम और कुछ अन्य खिलाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें टी20 क्रिकेट से बाहर किया जा रहा है।

जावेद ने कहा, ‘‘देखिए क्रिकेट व्यक्तियों के बारे में नहीं है। अंत में हम चयनकर्ता के रूप में जो भी करते हैं हमारा उद्देश्य पाकिस्तान की जीत है। बाबर ने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह सभी ने देखा। हम किसी को निशाना नहीं बना रहे हैं। हम जानते हैं कि बाबर, (मोहम्मद) रिजवान, फखर (जमां) के पास काफी अनुभव है और उन्होंने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’
ये भी पढ़ें
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर