शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , शुक्रवार, 19 अगस्त 2011 (18:45 IST)

भारतीय सेना के क्रिकेटरों को भी मिली हार

भारतीय सेना के क्रिकेटरों को भी मिली हार -
भारतीय टेस्ट टीम की तरह ही भारतीय सेना की बिहार रेजीमेंट को भी ब्रिटिश सेना की टीम के हाथों इंग्लैंड में खेले गए ट्वेंटी-20 मैत्री मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

थ्री बिहार रेजीमेंट के सैनिकों और अधिकारियों की टीम सैलिसबरी प्लेन में ब्रिटिश सेना की 19 लाइट ब्रिगेड से केवल चार रन से हार गई।

बिहार रेजीमेंट टीम के कप्तान और कमांडिग आफीसर कर्नल गहनदीप सिंह ने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि हमने टेस्ट मैचों में जो प्रतिष्ठा गंवाई है उसे कुछ हासिल करने में सफल रहेंगे लेकिन दोनों टीमों ने मैच अच्छी खेल भावना से खेला।’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि मैत्री मैच के दौरान भारतीयों के तनाव और उम्मीदों को देखकर हाल के टेस्ट मैचों की याद ताजा हो गई।

दर्शकदीर्घा में शामिल भारतीय सैनिकों ने प्रत्येक विकेट पर जमकर शोर किया लेकिन ब्रिटिश सेना की टीम इसके बावजूद आठ विकेट पर 142 रन का अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

प्रवक्ता ने कहा, ‘यह स्कोर भारतीय टीम की पहुंच से बाहर माना जा रहा था लेकिन आखिर में वह 20 ओवर में आठ विकेट पर 138 रन ही बना पाई।’

यह मैच उन 120 सैनिकों के लिए मनोरंजन का अच्छा साधन बना, जो ब्रिटिश सैनिकों के साथ चार सप्ताह के अभ्यास के लिए यहां आए हुए हैं। (भाषा)