• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पोंटिंग को गेंदबाजी करना अद्‍भुत-ईशांत

पोंटिंग को गेंदबाजी करना अद्‍भुत-ईशांत -
भारतीय तेज गेंदबाजी की नई सनसनी ईशांत शर्मा का कहना है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को नौ ओवर फेंकना उनके जीवन का निर्णायक मोड़ रहा। छह फुट चार इंच लंबे दिल्ली के इस तेज गेंदबाज को हालिया संपन्न भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की खोज बताया जा रहा है।

अचानक सुर्खियों में आने के बावजूद उसने अपना संयम नहीं खोया है। 19 वर्षीय ईशांत ने एक इंटरव्यू में कहा कि पर्थ टेस्ट में पोंटिंग को जो नौ ओवर मैंने फेंके वह मेरे लिये काफी महत्वपूर्ण हैं। वह मेरे जीवन का निर्णायक मोड़ है। इस दौरे ने मेरी जिंदगी बदल डाली।

पुरस्कारों की बौछार, प्रशंसकों की बढ़ती तादाद और मीडिया में मिल रही शोहरत के बावजूद एयर कंडीशनर मैकेनिक के बेटे ईशांत के पैर जमीन पर ही हैं। उन्होंने कहा कि हर कोई मुझसे कहता है कि यह कभी मत भूलना कि तुम कहाँ से आए हो। अपनी जड़ों को मत छोड़ना।

पोंटिग ने ईशांत की तारीफों के पुल बाँधे तो स्टीव वॉ ने उन्हें भारतीय क्रिकेट की अगली सर्वश्रेष्ठ चीज करार दिया। ईशांत ने कहा यह अच्छी बात है कि सभी ने मेरी तारीफ की है। पोंटिंग जैसे महान बल्लेबाज से तारीफ मिलना प्रेरणा की तरह है।