• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , रविवार, 16 अक्टूबर 2011 (14:16 IST)

पीटरसन-स्वान अब भी मित्र : फ्लावर

पीटरसन-स्वान अब भी मित्र : फ्लावर -
इंग्लैंड के क्रिकेट कोच एंडी फ्लावर ने जोर देकर कहा कि ग्रीम स्वान के अपनी आत्मकथा में केविन पीटरसन की आलोचना के बावजूद इन दोनों की मित्रता प्रभावित नहीं हुई है।

उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि वह चाहते थे कि यह आफ स्पिनर ऐसी किताब लिखने से पहले संन्यास लेने का इंतजार करें।

अपनी आत्मकथा में स्वान ने पीटरसन की कप्तानी की आलोचना करते हुए कहा था कि वह 2008 और 2009 में इंग्लैंड की कप्तानी के लिए खराब पसंद थे।

फ्लावर ने स्थिति से परिपक्व तरीके से निपटने के लिए पीटरसन की तारीफ की और उम्मीद जताई कि इस तरह की सब कुछ उजागर करने वाली किताबों के लिए संन्यास लेने का इंतजार किया जाएगा।

यह पूछने पर कि क्या खिलाड़ियों को ऐसा खुलासा करने से पहले संन्यास लेने का इंतजार करना चाहिए, फ्लावर ने कहा मेरे निजी नजरिये से, हां। उन्होंने ‘द डेली मेल’ से कहा मुझे निजी तौर पर नहीं लगता कि मौजूदा खिलाड़ियों का अपने साथी खिलाड़ियों के बारे में बोलना अच्छा विचार है।

फ्लावर ने कहा लिखे हुए शब्दों पर अलग तरह की प्रतिक्रिया होती है क्योंकि आप यह नहीं समझ सकते कि व्यक्ति ने किस लहजे में कहा है। और विशेषकर स्वान के शब्दों के साथ, यह सही और अहम बिंदू है। इंग्लैंड के इस कोच ने जोर देकर कहा कि इस विवाद के बाद टीम भावना पर कोई असर नहीं पड़ा है।

उन्होंने कहा इससे बिना किसी समस्या के टीम के अंदर ही निपट लिया गया है। पीटरसन और स्वान अच्छी तरह आगे बढ़ रहे हैं और मुझे लगता है कि पीटरसन बड़ी ही परिपक्वता के साथ इससे निपटा।

इंग्लैंड की टीम फिलहाल भारत के एकदिवसीय मैचों के दौरे पर हैं, जहां टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ रही है। (भाषा)