पाक की अंडर-19 विश्व कप टीम घोषित  
					
					
                                       
                  
				  
                  				   ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में बाबर आजम पाकिस्तान की टीम की अगुवाई करेंगे।पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने हाल में एशिया कप टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।पूर्व टेस्ट बल्लेबाज हारून रशीद टीम के मैनेजर होंगे, जबकि सबीह अजहर को मुख्य कोच बरकरार रखा गया है।पाकिस्तान विश्व कप में हिस्सा लेने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला खेलेगा। पाकिस्तान ने 2004 में अंडर-19 विश्व कप जीता था। टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 26 अगस्त तक होगा।टीम इस प्रकार है : बाबर आजम, समी असलम, हमाम उल हक, उमर वहीद, अजीजुल्लाह, मीर हमजा, अहसान आदिल, सलमान अफरीदी, मुहम्मद नवाज, सैयद फराज अली, जफर गौहर, मुहम्मद जिया उल हक, शाहिद इलियास, उस्मान कादिर और सैयद साद अली। (भाषा)