शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , शुक्रवार, 19 अगस्त 2011 (15:44 IST)

गूच ने श्रेय गेंदबाजों को दिया

गूच ने श्रेय गेंदबाजों को दिया -
इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम गूच ने चार टेस्ट मैचों की सिरीज के दौरान भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को दबाव में रखने का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया जिससे मेजबान टीम सिरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त लेकर टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंचने में सफल रही।

इंग्लैंड ने पहले तीन टेस्ट मैचों में भारत को करारी शिकस्त देकर आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में पहला स्थान हासिल किया।

80 और 90 के दशक के शानदार बल्लेबाज और कप्तान रहे गूच ने कहा, ‘‘इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में रखा, जिससे वे मुश्किलों से बाहर नहीं निकल सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय बल्लेबाजी क्रम काफी अनुभवी है, जिसमें खेल के कई महान खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन हर कोई खिलाड़ी कभी न कभी जूझता है। वे उतने रन नहीं बना पाए जितने वे बनाना चाहते थे।’’

गूच ने कहा, ‘‘भारतीयों के नाम इतने रिकार्ड हैं कि ज्यादातर इनमें से आधे रिकॉर्ड हासिल कर खुश होंगे। वे खेल के महान एम्बेसडर हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में दर्शकों को रोमांचित किया है। (भाषा)