• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

अब होगी धोनी और सहवाग में जोरदार भिड़ंत

अब होगी धोनी और सहवाग में जोरदार भिड़ंत -
FILE
शुरुआती दो मैच में उतार-चढ़ाव वाला प्रदर्शन करने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स अपने दो दिग्गज बल्लेबाजों केविन पीटरसन और महेला जयवर्धने के टीम से जुड़ने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले मैच से इंडियन प्रीमियर लीग में लय पकड़ने की कोशिश करेगी। दिल्ली और चेन्नई दोनों ने अब तक एक-एक मैच जीते हैं, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली पिछली चैंपियन टीम का फार्म बेहतर दिख रहा है

चेन्नई ने पिछले मैच में डेक्कन चार्जर्स पर 74 रन की धमाकेदार जीत दर्ज करके दिल्ली को कड़ा संदेश भेज दिया था। डेयरडेविल्स ने बारिश से प्रभावित पहले मैच में इरफान पठान की जानदार बल्लेबाजी से आठ विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ दूसरे मैच में बल्लेबाजों की असफलता और बीच के ओवरों में अच्छी भागीदारी नहीं निभा पाने के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा। अब जयवर्धने और पीटरसन के आने से उसके मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी।

कप्‍तान वीरेन्‍द्र सहवाग ने भी भरोसा जताया कि इन दोनों स्टार बल्लेबाजों के आने से टीम को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम पिछले मैच में बीच के ओवरों में अच्छी साझेदारी नहीं निभा पाए थे। अभी 14 मैच बचे हैं और हमारे दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी।

इन दोनों को मंगलवार को होने वाले मैच में एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में सहवाग के साथ जयवर्धने पारी का आगाज करने के लिए उतर सकते हैं। सहवाग पहले दो मैच में नहीं चल पाए, लेकिन वे अपने घरेलू मैदान पर इसकी कमी पूरी करना चाहेंगे। दिल्ली के गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले मैच में जहां उन्होंने केकेआर की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया था, वहीं चेन्नास्वामी स्टेडियम की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर बेंगलुरू को 157 रन पर रोक दिया था।

पिछले चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने फिर से ढीली शुरुआत की। पहले मैच में ही मुंबई इंडियन्स की कसी हुई गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाज 112 रन पर ढेर हो गए, जिससे यह मैच उसने आठ विकेट के बड़े अंतर से गंवाया। दूसरे मैच में उसके बल्लेबाजों ने हालांकि इसके ठीक विपरीत प्रदर्शन किया तथा डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा करके बल्लेबाजी की अपनी गहराई का सबूत पेश किया।

ड्वेन ब्रावो ने पिछले मैच में आखिरी ओवरों में खूब धमाल मचाया, लेकिन कप्‍तान महेन्‍द्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, मुरली विजय और एल्बी मोर्कल जैसे बल्लेबाज अभी तक लय नहीं पकड़ पाए हैं।

चेन्नई के आगे के अभियान के लिए इन चारों की फॉर्म काफी मायने रखेगी। दिल्ली के गेंदबाजों विशेषकर इरफान पठान, मोर्ने मोर्कल और उमेश यादव ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। चेन्नई की गेंदबाजी का मजबूत पक्ष उसका स्पिन विभाग है और फिरोजशाह कोटला की अपेक्षाकृत धीमी पिच पर इस तरह के गेंदबाज अधिक कारगर साबित हो सकते हैं। टॉस जीतना भी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि यहां ओस का प्रभाव देखने को मिलेगा। (भाषा)