बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. स्पेल कॉम्पिटिशन में एनआरआई छा‍त्र छाए
Written By WD
Last Updated :वाशिंगटन , गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019 (19:56 IST)

स्पेल कॉम्पिटिशन में एनआरआई छा‍त्र छाए

Spelling Competition | स्पेल कॉम्पिटिशन में एनआरआई छा‍त्र छाए
FILE
अमेरिका में भारतीय मूल के तीन अमेरिकी छात्रों ने प्रतिष्ठित स्पेलिंग प्रतियोगिता में शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा जमाया है। कैलिफोर्निया निवासी आठवीं कक्षा की छात्रा स्निग्धा नंदिपति ने फ्रेंच शब्द "गुएटापेंस" की सही स्पेलिंग बताई और उन्हें वर्ष 2012 के लिए राष्ट्रीय चैंपियन घोषित किया गया।

धाराप्रवाह तेलुगु बोलने वाली 14 वर्षीय स्निग्धा वायलिन बजाती हैं। उन्होंने यह पुरस्कार लगातार पाँचवीं बार जीता है। उन्हें 30 हजार डॉलर (करीब 16 लाख रुपए) नकद, एक ट्रॉफी, ढाई हजार डॉलर (करीब एक लाख 39 लाख रुपए) के बचत बॉण्ड, पांच हजार डॉलर (करीब दो लाख 79 हजार रुपए) की छात्रवृत्ति और इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका से 2600 डॉलर (करीब एक लाख 45 हजार रुपए) की संदर्भ सामग्री मिलेगी।

फ्लोरिडा की 14 वर्षीय स्तुति मिश्रा प्रतियोगिता में दूसरे और न्यूयॉर्क के 12 वर्षीय अरविंद महमकाली तीसरे स्थान पर रहे। अरविंद पिछले दो बार से प्रतियोगिता के अंतिम दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।