बिना टेस्टिंग किए कैट हुआ क्रैश
मुंबई, कैट की ऑनलाइन परीक्षा का संचालन करने वाली कंपनी को इम्तिहान से पहले सभी तकनीकी जाँच कर लेने चाहिए थे।कैट की कोचिंग कराने वाली जानी मानी कंपनी करियर लॉन्चर के निदेशक आर के शिवकुमार ने यह राय जाहिर करते हुए कहा ‘हम आश्चर्यचकित हैं। प्रोमेट्रिक जैसी अमेरिकी कंपनी बिना पूरी तैयारी और वैकल्पिक इंतजाम किए बिना ऑनलाइन इम्तेहान कैसे ले सकती है।’ उन्होंने बताया कि कल 50 परीक्षा केंद्रों पर कम्प्यूटर सिस्टम नाकाम हो गए। आईआईएम संस्थानों को भी इस पर निगरानी रखनी चाहिए थी।इस बीच कैट में शामिल होने वाले छात्रों ने बताया कि पिछले साल के बनिस्पत इस बार सवाल थोड़े आसान थे। छात्रों ने बताया कि इस बार अंग्रेजी के सवाल मुश्किल थे लेकिन संख्यात्मक अभिरूचि के प्रश्न सरल।कैट टेस्ट में सर्वर की नाकामी की जाँच हो :राकांपाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कैट टेस्ट के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सर्वर की एक साथ नाकामी की जाँच कराने की माँग की है।पार्टी ने कहा कि इस घटना से लाखों छात्रों के भविष्य पर असर पड़ा है। राकांपा के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक ने एक विज्ञप्ति में कहा ‘ऑनलाइन प्रणाली आज दूसरे दिन भी नाकाम रही। इससे किसी गंभीर खराबी का पता चलता है। प्रोमेट्रिक की विश्वसनीयता की जाँच कराने की जरूरत है।’ (भाषा)