• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

आईआईएमए छात्रा को एक करोड़

आईआईएमए छात्रा को एक करोड़ -
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), अहमदाबाद की स्नातक सुश्री विनीता को एक विदेशी बैंक से एक करोड़ रु. वार्षिक वेतन का पैकेज मिला है। प्लेसमेंट सीजन शुरू होने में अभी दो माह हैं लेकिन प्लेसमेंट पूर्व ही छात्रों को आकर्षक पैकेज मिलने लगे हैं।

इस वर्ष खास बात यह है कि आईआईएम के स्नातकों को पहली बार 'वर्क प्रोफाइल' मिली है जो अभी तक केवल उच्च स्तर के अंतरराष्ट्रीय स्तर के बिजनेस स्कूल के छात्रों के लिए ही आरक्षित था। आईआईएम-ए की स्नातक 23 वर्षीय विनीता अगले साल से एक करोड़ रु. वार्षिक कमा रही होंगी। वे डुत्शेबैंक में सहयोगी के रूप में लंदन जाएँगी।