• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. SBI discount on Debit card
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (11:56 IST)

एसबीआई की मास्टर, वीजा डेबिट कार्ड पर छूट

एसबीआई की मास्टर, वीजा डेबिट कार्ड पर छूट - SBI discount on Debit card
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए मास्टर और वीजा डेबिट कार्डों पर भी 31 दिसंबर तक ‘मर्चेंट डिस्काउंट दर’ (एमडीआर) माफ करने की गुरुवार को घोषणा की।
 
बड़े नोटों के चलन पर रोक के बाद नकदी की कमी को देखते हुए रूपे डेबिट कार्ड पर पिछले सप्ताह यह छूट दी गई थी। एसबीआई की चेयरपर्सन अरूंधत्ती भट्टाचार्य ने कहा, 'कार्ड के उपयोग को प्रोत्साहित करने के मद्देनजर एसबीआई मास्टर और वीजा डेबिट कार्ड पर भी तत्काल प्रभाव से 31 दिसंबर 2016 तक एमडीआर में छूट देगा।' 
 
सरकार ने 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद किए जाने के मद्देनजर गुरुवार को बैंकों से एमडीआर शुल्क समाप्त कर डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने को कहा था। इससे पहले, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई समेत कई बैंकों ने एमडीआर में छूट की घोषणा की थी।(भाषा)