मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. IT companies will recruit 3.6 lakh new people by March
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (22:45 IST)

खुशखबर, IT कंपनियां मार्च तक करेंगी 3.6 लाख नए लोगों की भर्तियां

खुशखबर, IT कंपनियां मार्च तक करेंगी 3.6 लाख नए लोगों की भर्तियां - IT companies will recruit 3.6 lakh new people by March
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की घरेलू कंपनियां चालू वित्त में वर्ष मार्च तक 3.6 लाख नए लोगों को नौकरी पर रखेंगी। मार्केट इंटेलिजेंस फर्म अनअर्थइनसाइट ने यह बात कही।
 
कंपनी ने आईटी उद्योग पर अंतर्दृष्टि और पूर्वानुमान की अपनी रिपोर्ट में कहा कि आईटी क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नौकरी छोड़ने की दर 22.3 प्रतिशत रही है। इससे पिछली यानी दूसरी तिमाही में यह संख्या 19.5 प्रतिशत थी जबकि चौथी तिमाही में इसके 22 से 24 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है।
 
रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त वर्ष 2022-23 से हालांकि इस स्थिति में सुधार होगा और इस दौरान नौकरी छोड़ने वाले लोगों की संख्या 16 से 18 प्रतिशत तक आने की संभावना है।
 
अनअर्थइनसाइट के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव वासु ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों के दौरान देश में गंभीर कोरोनावायरस महामारी की लहर के बावजूद आईटी उद्योग की वृद्धि बरकरार है।
 
उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में आईटी उद्योग द्वारा अब तक की सबसे अच्छी आय वृद्धि हासिल करने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
नोएडा में स्पा सेंटर में भीषण आग, महिला समेत 2 लोगों की मौत