शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Government jobs
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 दिसंबर 2015 (11:43 IST)

नए साल का तोहफा, सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू खत्म

नए साल का तोहफा, सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू खत्म - Government jobs
नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश के उन तमाम बेरोजगारों को नए साल का शानदार तोहफा देने जा रही है, जो सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा पास कर चुके है और उन्हें इंटरव्यू में फेल होने की बेजा चिंता सता रही है। केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार 1 जनवरी से सरकारी नौकरियों के लिए होने वाले इंटरव्यू और शपथ पत्र की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी। 
केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय एवं उसके सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से कहा गया कि वे कनिष्ठ स्तर के पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार की जरूरत को समाप्त कर दें। हालांकि वे कौशल या शारीरिक परीक्षा जारी रख सकते हैं। 
 
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों के सचिवों को जारी एक पत्र में कहा गया है कि साक्षात्कार समाप्त करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 दिसम्बर, 2015 की जो समयबद्धता तय की गई थी, उसका कड़ाई से पालन करना है।