शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Employment, jobs, India, Employment
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जुलाई 2015 (14:01 IST)

नौकरी मिलना होगी आसान क्योंकि...

नौकरी मिलना होगी आसान क्योंकि... - Employment, jobs, India, Employment
जब हम जॉब की बात करते हैं तो कई ऑनलाइन वेबसाइट के नाम हमारी जुबां पर आ जाते हैं। लेकिन क्या आपने रोजगार केंद्रों का नाम सुना है। दरअसल जब इंटरनेट लोगों के बीच प्रचलित नहीं था तब सरकारी नौकरी पाने के लिए रोजगार केंद्रों में नाम दर्ज करवाना जरूरी समझा जाता था।

 
लेकिन अब दुनिया कागजों से कम्प्यूटर में समा गई है। जिसकी वजह से रोजगार केंद्रों की प्रासंगिकता खत्म होती चली गई। लेकिन अब सरकार इन रोजगार केंद्रों को पुर्नजीवित करने के लिए तैयारी कर रही है। इसके लिए इन रोजगार केंद्रों को नैशनल पोर्टल के रूप में विकसित किया जाएगा।
 
इस पोर्टल पर देशभर में नौकरी की जानकारी के साथ-साथ, इंटर्नशिप और कौशल निर्माण के कोर्सों की जानकारी मुहैया कराई जाएगी।

श्रम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नैशनल करियर सर्विस पोर्टल के रोजगार केंद्रों में नई जान फूंकी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जुलाई को इंडियन लेबर कॉन्फ्रेंस इस पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। । भारत में इस समय 982 रोजगार केंद्र हैं। पहले चरण में सरकार इनमें से 100 को आधुनिक बनाएगी।