शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. 90 plus my tuition will give jobs to more than 3,000
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (16:45 IST)

3 हजार से ज्यादा को Jobs देगी 90 प्लस माई ट्यूशन

3 हजार से ज्यादा को Jobs देगी 90 प्लस माई ट्यूशन - 90 plus my tuition will give jobs to more than 3,000
मुंबई। शिक्षा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप 90 प्लस माई ट्यूशन ऐप ने सोमवार को घोषणा की कि वह भारत में अपनी वृद्धि और विस्तार योजनाओं के लिए 2022-23 की पहली तिमाही तक 3,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी।

 
स्टार्टअप कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने अपने ऐप पर 13 राज्य शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई के पाठ्यक्रम शुरू करने के बाद अपने उपयोगकर्ता आधार में वृद्धि दर्ज की है। नई भर्तियां मुख्य रूप से कारोबार परिचालन, बिक्री और विपणन के क्षेत्रों में होगी।
 
कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस. गोकुलदासन ने कहा कि हमारी योजना कुल कर्मचारियों की संख्या में 700 प्रतिशत की भारी वृद्धि करने की है। 13 राज्य शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई के पाठ्यक्रम शुरू करने साथ हमारे ऐप की मांग बढ़ी है। मांग की इस वृद्धि जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें अपने मौजूदा कार्यबल को मजबूत करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें
ED ने अतीक अहमद की 8.14 करोड़ की संपत्ति कुर्क की