Last Modified: नोएडा ,
रविवार, 3 जून 2007 (18:20 IST)
अब नोएडा में आईआईटी ब्रांच
आईआईटी कानपुर ने अब नोएडा की ओर रुख किया है। नोएडा अथॉरिटी ने आईआईटी कानपुर को चार एकड़ जमीन दी है।
किसी आईआईटी द्वारा किसी दूसरे शहर में ब्रांच खोले जाने की यह पहली घटना बताई जा रही है। इससे पहले आईआईएम को भी सेक्टर-62 में जगह दी जा चुकी है। यह सेंटर परीक्षा, सेमिनार, प्रशिक्षण शिविर के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के करीब स्थापित किया जा रहा है।
इस सेंटर के आने से अथॉरिटी तो उत्साहित है ही, नोएडा को भी शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम मिला है। इस शाखा को पाँच साल के भीतर विकसित किया जाना है। आईआईटी के इस सेंटर से विदेशों से आने वाले छात्रों को भी काफी मदद मिलेगी।