सांग्यांग के लिए बोली लगाएगी महिन्द्रा
बहुउपयोगी वाहन बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कोरिया की एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी सांग्याग मोटर को खरीदने के लिए बोली लगाएगी।कंपनी सूत्रों ने बताया कि सांग्यांग के लिए बोली लगाने के वास्ते महिन्द्रा के अलावा फ्रांस की ऑटो कंपनी रेना ने भी इच्छा पत्र दाखिल किया है। महिन्द्रा ने कहा है कि अगर बोली प्रक्रिया के लिए कंपनी का चयन हुआ तो इस संबंध में सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी इस प्रस्तावित सौदे के लिए सभी आर्थिक पहलुओं पर गौर कर रही है और इस बात का पता लगा रही है कि इससे उसे कितना कारोबारी मुनाफा या घाटा होने की संभावना है।महिन्द्रा अपने करोबार विस्तार के लिए अधिग्रहण योजनाओं पर तेजी से काम कर रही है। उसने हाल ही में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी रेवा में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। (वार्ता)