• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump halts import duty hike on Mexico for one month
Last Modified: वॉशिंगटन , सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (23:54 IST)

ट्रंप ने मैक्सिको पर आयात शुल्क वृद्धि को 1 माह रोका, कनाडा और चीन को राहत नहीं

Donald Trump
Donald Trump News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको पर लगाए गए योजनाबद्ध शुल्क को एक महीने के लिए रोक दिया है। मैक्सिको के राष्ट्रपति क्लॉउडिया शिनबाम ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया। ‘व्हाइट हाउस’ ने भी एक बयान में इसकी पुष्टि की है। मैक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देश सुरक्षा और व्यापार पर बातचीत जारी रखेंगे। दूसरी ओर कनाडा और चीन के खिलाफ ट्रंप द्वारा घोषित शुल्क मंगलवार से लागू होने वाले हैं। ऐसे में वैश्विक व्यापार को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है कि क्या शुल्क एक व्यापक व्यापार युद्ध में बदल सकता है। 
 
शिनबाम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, मैक्सिको तुरंत नेशनल गार्ड के 10,000 सदस्यों की तैनाती के साथ उत्तरी सीमा को मजबूत करेगा, ताकि मैक्सिको से अमेरिका में फेंटेनाइल सहित मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अमेरिका भी मैक्सिको में शक्तिशाली हथियारों की तस्करी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
मैक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देश सुरक्षा और व्यापार पर बातचीत जारी रखेंगे। दूसरी ओर कनाडा और चीन के खिलाफ ट्रंप द्वारा घोषित शुल्क मंगलवार से लागू होने वाले हैं। ऐसे में वैश्विक व्यापार को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है कि क्या शुल्क एक व्यापक व्यापार युद्ध में बदल सकता है। गौरतलब है कि ट्रंप ने आने वाले समय में और अधिक आयात कर लगाने का वादा किया है।
 
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उन्होंने सोमवार सुबह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात की और वह दोपहर तीन बजे फिर उनसे बात करेंगे। कनाडा और मैक्सिको ने अमेरिकी कार्रवाइयों के जवाब में अमेरिका के खिलाफ शुल्क लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन मैक्सिको फिलहाल ऐसा नहीं कर रहा है।
ट्रंप ने मैक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर शनिवार को हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए अपने पोस्ट में कहा कि ये शुल्क ‘अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए’ आवश्यक हैं।
 
ट्रंप ने चीन से सभी आयात पर 10 प्रतिशत और मैक्सिको तथा कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा की। कनाडा से आयातित ऊर्जा, जिसमें तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली शामिल है, पर 10 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाएगा।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गंभीर लहजे में कहा, व्हाइट हाउस द्वारा आज की गई कार्रवाई ने हमें एकजुट करने के बजाय अलग कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनका देश शराब और फलों सहित 155 अरब डॉलर तक के अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाएगा। चीन ने ट्रंप की कार्रवाई पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour