• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. trump tariffs on mexico canada and china, EU and BRICS on target
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2025 (09:15 IST)

एक्शन में ट्रंप, कनाडा, मेक्सिको और चीन पर लगा टैरिफ, ट्रेड वॉर की ओर बढ़ी दुनिया

Donald Trump
Donald Trump news in hindi : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर शनिवार को कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर हस्ताक्षर किए। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा कि ये शुल्क अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं। ट्रंप के इस कदम से दुनिया ट्रेड वॉर की ओर बढ़ती नजर आ रही है। 
 
ट्रंप ने तीनों देशों पर अवैध फेंटेनाइल के निर्माण और निर्यात पर अंकुश लगाने तथा कनाडा और मेक्सिको पर अमेरिका में अवैध आव्रजन को रोकने का दबाव डाला। इन टैरिफ को रोकने के लिए कनाडा, मेक्सिको और चीन कुछ नहीं कर सकते।
 
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, आज मैंने मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25% टैरिफ (कनाडाई ऊर्जा पर 10%) और चीन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लागू किया है। यह IEEPA के माध्यम से किया गया था क्योंकि अवैध विदेशियों और घातक दवाओं के कारण हमारे नागरिकों की मृत्यु का बड़ा खतरा है।
 
उन्होंने आगे कहा कि हमें अमेरिकियों की रक्षा करने की आवश्यकता है, और राष्ट्रपति के रूप में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है। मैंने अपने अभियान में वादा किया था कि मैं अवैध विदेशियों और ड्रग्स को हमारी सीमाओं में आने से रोकूंगा और अमेरिकियों ने इसके पक्ष में भारी मतदान किया।
अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने अपने चुनाव प्रचार में इन देशों पर शुल्क लगाने की बात कही थी और इस दिशा में कदम उठाकर उन्होंने एक प्रकार से एक वादा तो पूरा कर दिया है लेकिन इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल होने की आशंका है। टैरिफ लागू होने से अमेरिका में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ सकते हैं। वहीं, चीन से इंपोर्ट की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, और अन्य उपभोक्ता वस्तुएं महंगी हो जाएंगी।
 
मेक्सिको और कनाडा भी लगाएंगे टैरिफ : ट्रंप के इस कदम के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति ने भी जवाबी कार्रवाई में शुल्क लगाने का आदेश दिया। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी ट्रंप के फैसले से खासे नाराज हैं। उन्होंने कहा कि उनका देश भी अमेरिका से आयात होने वाले सामान पर बदले में शुल्क लगाएगा।  वे जल्द ही मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से बात करेंगे। वहीं चीन ने ट्रंप की कार्रवाई पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
 
ब्रिक्स को भी ट्रंप की चेतावनी : अमेरिकी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स देशों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि ब्रिक्स देशों ने अंतरराष्ट्रीय कारोबार में डॉलर का इस्तेमाल छोड़ा तो अमेरिका उनके खिलाफ 100 फीसदी टैरिफ लगाएगा। ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। ट्रंप का कहना है कि वो दौर चला गया जब ब्रिक्स देश डॉलर से दूरी बनाने की कोशिश करते रहें और अमेरिका दूर खड़ा होकर तमाशा देखे।
 
EU पर भी ट्रंप की टेढ़ी नजर : ट्रंप ने यूरोपीय संघ को चेतावनी दी है कि वह आने वाले दिनों में ईयू पर टैरिफ लगाने वाले हैं। EU यूरोप के 27 देशों का आर्थिक और राजनीतिक संगठन है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति का कहना है कि यूरोपीय संघ ने हमारे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE: वसंत पंचमी से एक दिन पहले महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, एक्शन में CM योगी