Last Updated :जोधपुर , गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (17:55 IST)
लग्जरी एसयूवी सांता फे भारतीय बाजार में
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने लग्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) सांता फे को भारतीय बाजार में पेश किया है।
इस कार की कीमत 20.95 लाख से 22.95 लाख रुपए के बीच है। कंपनी का इरादा एक साल में इसकी 600 से 800 इकाइयों की बिक्री का है।
कंपनी के निदेशक (विपणन एवं बिक्री) अरविंद सक्सेना ने कहा कि इस वाहन की बुकिंग 18 अक्टूबर से शुरू होगी।
सक्सेना ने कहा कि 2010 में कंपनी इसकी 100 से 150 इकाइयों की बिक्री की उम्मीद कर रही है। भारत में सांता फे का आयात पूर्ण तैयार इकाई के रूप में दक्षिण कोरिया से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हुंदै की इस कार को देश में बनाने की कोई योजना नहीं है।
यह एसयूवी 2.2 लीटर इंजन और छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि इस डीजल वाहन को एक लीटर ईंधन में 14.66 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।
इस मौके पर हुंदै मोटर इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एच डब्ल्यू पार्क ने कहा कि सांता फे को वैश्विक स्तर पर जून, 2000 में पेश किया गया था। अब तक इसकी 20 लाख इकाइयाँ बिक चुकी हैं। हमें भरोसा है कि सांता फे के जरिये हम भारत के एसयूवी बाजार में भी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल कर पाएँगे। (भाषा)