शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: गाजियाबाद , रविवार, 21 मार्च 2010 (19:01 IST)

माल्या आईएमटी के साथ भागीदारी को तैयार

माल्या आईएमटी के साथ भागीदारी को तैयार -
शराब, विमानन, फार्मूला वन रेसिंग और आईपीएल के बाद यूबी समूह के प्रमुख विजय माल्या अब उच्च शिक्षा के कारोबार में कदम रखने का विचार कर रहे हैं। माल्या ने कहा है कि उनका समूह इसके लिए परिवहन मंत्री कमल नाथ के संस्थान इंस्टीट्‍यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (आईएमटी) के साथ हाथ मिला सकता है।

कमलनाथ आईएमटी के अध्यक्ष हैं और आईएमटी अपने विस्तार पर विचार कर रहा है। इसकी 2011 तक हैदराबाद में नया कैंपस बनाने की भी योजना है। फिलहाल इसके संस्थान के दो केन्द्र हैं। इसकी दुबई में भी एक इकाई है।

यह पूछने पर कि क्या वह आईएमटी के साथ सहयोग करेंगे, यूबी समूह के अध्यक्ष विजय माल्या ने कहा कि यदि मौका मिला तो मैं इसके बारे में (आईएमटी) से बातचीत करना चाहूँगा, क्योंकि मेरा इसमें पक्का भरोसा है। मैं यह पक्के तौर पर मानता हूँ कि यह (शिक्षा) क्षेत्र भारत का भविष्य है।

उन्होंने हालाँकि इस बारे में बातचीत करने से इनकार किया और कहा कि आने वाले समय में देश की संभावनाओं को तलाशने में शिक्षा ही इकलौता माध्यम है। माल्या ने कहा कि मैं इस बात से खुश हूँ कि आईएमटी हैदराबाद जा रहा है। मैं उन्हें इससे भी ज्यादा कुछ करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहूँगा। (भाषा)