मार्च अंत तक घटेगी महँगाई-रंगराजन
मुद्रास्फीति विशेषकर खाद्य एवं प्राथमिक वस्तुओं की महँगाई इस माह के अंत से घटनी शुरू होगी। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी रंगराजन ने शनिवार को यह राय जाहिर की।रंगराजन ने कहा कि खाद्य पदार्थों की ऊँची कीमतें हालाँकि चिंता का कारण बनी हुई हैं और ये कम आपूर्ति की वजह से है। लेकिन संतोष की बात यह है कि सरकार के पास खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार है।उन्होंने कहा कि इस बात के संकेत हैं कि रबी की फसल बेहतर रहेगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ज्यादा खाद्यान्न जारी किए जाने से कीमतों में कमी आएगी।एक सवाल के जवाब में रंगराजन ने कहा कि इस बात के कोई पुख्ता प्रमाण नहीं हैं कि कृषि जिंसों के वायदा कारोबार से कीमतांे में बढ़ोतरी हो रही है।आर्थिक वृद्धि दर के बारे में उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में देश की जीडीपी की वृद्धि दर 8 से 9 प्रतिशत रहेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले वित्त वर्ष में व्यापार और पूँजी प्रवाह में सुधार होगा। (भाषा)