• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (14:20 IST)

भारत खरीदेगा 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर

भारत खरीदेगा 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर -
भारत ने ब्रिटिश-इतालवी कंपनी के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 12 हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए 3726 करोड़ रुपए के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। इन हेलिकॉप्टरों का उपयोग राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अतिविशिष्ट लोगों के लिए किया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने यहाँ कहा कि अगस्टावेस्टलैंड तीन ईंजन वाले एडब्ल्यू-101 हेलिकॉप्टर की आपूर्ति तीन साल में करेगी। इसमें मिसाइल हमले को रोकने और अतिविशिष्ट लोगों को अच्छी और सुरक्षित संचार सुविधा प्रदान करने की क्षमता है।

इन अतिविशिष्ट लोगों के लिए आयात किए जा रहे ये हेलिकॉप्टर अमेरिकी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर ‘मरीन वन’ पर आधारित है। यह भारतीय वायुसेना के कम्युनिकेशन स्क्वाड्रन से जुड़ेगा। (भाषा)