शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 10 अप्रैल 2010 (23:07 IST)

इरडा ने खारिज किया सेबी का प्रतिबंध

यथावत काम करे बीमा कंपनियाँ

इरडा ने खारिज किया सेबी का प्रतिबंध -
बीमा नियामक आईआरडीए ने सेबी द्वारा जीवन बीमा कंपनियों पर यूलिप के जरिये पैसा इकट्ठा करने पर लगाए गए प्रतिबंध को खारिज कर दिया और उनसे यथावत काम करते रहने को कहा।

यूलिप पर किस का अधिकार है, इस संबंध में सेबी प्रमुख को जवाब देते हुए इरडा ने चौंकाने वाले एक आदेश में 14 बीमा कंपनियों से कहा है कि रोक के आदेश को दरकिनार कर दिया गया है।

इरडा के अध्यक्ष जे हरिनारायण ने कहा कि विभिन्न कंपनियों के यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के पॉलिसी धारकों को यह भरोसा दिलाया जाता है कि ये योजनाएँ बिल्कुल सही और सुरक्षित हैंइस बाबत सेबी के अध्यक्ष सीवी भावे या अन्य किसी प्रवक्ता से संपर्क नहीं हो सका।

सेबी द्वारा टाटा, रिलायंस धीरू भाई अंबानी समूह, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एडीएफसी समेत 14 संस्थानों से जुड़ी बीमा कंपनियों पर यूलिप के जरिये धन इकट्ठा करने पर प्रतिबंध लगाने के 24 घंटे के भीतर इरडा का आदेश आया है। (भाषा)