गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. इंडियन हमर : महिन्द्रा 'एक्स'
Written By Author संदीपसिंह सिसोदिया

इंडियन हमर : महिन्द्रा 'एक्स'

पूरी होगी दमदार वाहनों के मुरीदों की ख्वाहिश

इंडियन हमर : महिन्द्रा ''एक्स'' - इंडियन हमर : महिन्द्रा 'एक्स'
Shruti Agrawal WD
अभी तक भारत में 'ऑल टेरैन व्हीकल' (ऐसा वाहन जो हर क्षेत्र में चल सके) के नाम पर ऐसा कोई वाहन नहीं था, जो दमदार वाहनों के मुरीदों की ख्वाहिश पूरी कर सके, मगर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा इस उम्मीद को साकार करते हुए विश्व प्रसिद्ध अमेरिकन ऑल टेरैन व्हीकल 'हमर' के भारतीय विकल्प 'महिन्द्रा एक्स' को लाँच करने जा रही है।

सैनिक उपयोग के लिए डिजाइन की गई 'एक्स' को फिलहाल भारतीय सेना में शामिल महिन्द्रा के हलके वाहनों के विकल्प के तौर पर अपनाए जाने से पहले कई परिक्षणों से दो-चार होना पड़ेगा।

भारत में 'महिन्द्रा एक्स' डीजल तथा विदेशी सुरक्षा बलों के इस्तेमाल के लिए पेट्रोल विकल्प में बनाई जाएगी। महिन्द्रा की इस मजबूत 'एक्स' में सॉफ्ट टॉप व हार्ड टॉप दोनों ही वर्जन उपलब्ध रहेंगे।

महिन्द्रा का दावा है कि मजबूती में यह एक्स अपनी श्रेणी में किसी भी वाहन से बेहतर साबित होगी और किसी भी प्रकार के रास्तों पर यह उतनी ही कारगर सिद्ध होगी।

 
  3500 जीवीडब्ल्यू के साथ 120 किलो का पेलोड तथा इसकी सबसे बड़ी विशेषता है इसका सस्पेंशन सिस्टम (ऑलव्हील इंडिपेंडेंट सस्पेंशन व्हीकल) जो कि किसी भी प्रकार के क्षेत्र में जाने की क्षमता प्रदान करेगा      
फिलहाल इसका इंजन आयात किया जाएगा तथा बाद में महिन्द्रा द्वारा इसमे स्वनिर्मित इंजन लगाया जाएगा। महिन्द्रा का दावा कि 4 लीटर पेट्रोल वो-टेक और 2.7 लीटर डीजल (150 से 400 एचपी) इंजन क्षमता वाली 'एक्स' डीजल में 8-9 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल लगभग 6-7 किमी प्रति लीटर माइलेज देगी।

3500 जीवीडब्ल्यू के साथ 120 किलो का पेलोड तथा इसकी सबसे बड़ी विशेषता है इसका सस्पेंशन सिस्टम (ऑलव्हील इंडिपेंडेंट सस्पेंशन व्हीकल) जो कि किसी भी प्रकार के क्षेत्र में जाने की क्षमता प्रदान करेगा।

महिन्द्रा भी अब एक्स के सिविलियन वर्जन को लांच करने की तैयारी में है। अभी तक 'सुपर यूटिलिटी व्हीकल' के रूप में दिए गए महिन्द्रा के सभी वाहन खासे पसन्द किए गए हैं, इसी वजह से एक्स में भी वो सारी खूबियाँ देखने को मिलेंगी जो इन वाहनों में दी गई हैं।

इस वर्जन में भी मजबूती और बाकी सभी विशेषताएँ वैसी ही रहेंगी, मगर अमेरिकन हमर और हमवी की तर्ज पर सिविलियन 'एक्स' का इंजन डिस्प्लेसमेंट थोड़ा नीचे रहेगा। साथ ही डेशबोर्ड को भी आम लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाएगा।

यह वर्जन केवल डीजल में उपलब्ध होगा तथा अनुमानित कीमत 12 लाख से शुरू हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली 'महिन्द्रा एक्स' 2009 तक भारतीय सड़कों पर फर्राटे भरती नजर आएगी।