मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: गुलबर्गा , शनिवार, 29 मई 2010 (23:13 IST)

अर्थव्यवस्था पहले से बेहतर-वित्तमंत्री

अर्थव्यवस्था पहले से बेहतर-वित्तमंत्री -
सरकार ने शनिवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था वैश्विक आर्थिक संकट का बेहतर ढंग से सामना कर पाई है और अगले वित्तवर्ष में इसकी विकासदर नौ प्रतिशत हो सकती है।

उत्तरी कर्नाटक के इस पिछड़े जिले में 790 करोड़ रुपए के ईएसआईसी मेडिकल एजुकेशन कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखने के बाद वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि स्वास्थ्य का क्षेत्र अब भी चिंता का विषय है।

वित्तमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था ने वैश्विक आर्थिक संकट का बेहतर ढंग से मुकाबला किया और वर्ष भर पहले के मुकाबले यह कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2010-11 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है और वर्ष 2011-12 में यह नौ प्रतिशत को भी पार कर सकता है। (भाषा)