Last Modified: कोयंबटूर ,
शनिवार, 29 मई 2010 (09:04 IST)
अगले वर्ष से शुरू होंगी 4जी सेवाएँ
दूरसंचार आयोग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि 3जी सेवाओं की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 4जी सेवाओं को लाने के कदम उठाए जा रहे हैं और यह सेवा अगले वर्ष शुरू होने की संभावना है।
दूरसंचार आयोग के सदस्य चंद्र प्रकाश ने यहाँ कहा कि 4जी सेवाओं के संबंध में सलाह-मशविरे से जुड़े दस्तावेज ट्राय पहले ही दूरसंचार विभाग को सौंप चुका है। अब इसमें छह से आठ महीने का समय लगेगा।
उन्होंने कहा ट्राय और दूरसंचार विभाग की सिफारिशों पर सविस्तार चर्चा होगी और अगले वर्ष तक 4जी सेवाएँ शुरू होने की अपेक्षा की जा सकती है। (भाषा)