गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. विप्रो के सीईओ अबिदअली जेड नीमचवाला ने इस्तीफा देने का लिया फैसला
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (10:47 IST)

Wipro के CEO अबिदअली जेड नीमचवाला का इस्तीफा, नए CEO की तलाश

Abidali Jade Neemuchwala  | विप्रो के सीईओ अबिदअली जेड नीमचवाला ने इस्तीफा देने का लिया फैसला
नई दिल्ली। सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो ने शुक्रवार को बताया कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक अबिदअली जेड नीमचवाला ने इस्तीफा देने का फैसला किया है।
 
कंपनी ने बताया कि 52 वर्षीय नीमचवाला तब तक इस पद पर बने रहेंगे, जब तक कि उनकी जगह पर कोई नई नियुक्ति नहीं हो जाती है। ऐसा करने का मकसद यह है कि कंपनी का कामकाज प्रभावित न हो। उसने बताया कि नीमचवाला ने अपनी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से पद से हटने का निर्णय लिया है।
 
कंपनी ने नीमचलवाला के नेतृत्व और योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया है, वहीं नीमचवाला ने कहा कि उनके लिए विप्रो में सेवा देना सम्मान की बात रही है। उन्होंने अजीम प्रेमजी को इसके लिए धन्यवाद दिया।

नए CEO की तलाश : विप्रो ने एक बयान जारी कर कहा कि विप्रो बोर्ड अगले सीईओ की तलाश कर रहा है, नया सीईओ नियुक्त किए जाने तक नीमचवाला पद पर बने रहेंगे।
ये भी पढ़ें
Budget सत्र : संसद में राष्‍ट्रपति का अभिभाषण Live, CAA से पूरी हुई महात्मा गांधी की इच्छा