शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Vodafone, paper recharge voucher
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016 (20:24 IST)

वोडाफोन ने बनाया सबसे बड़े 'पेपर वाउचर' का विश्‍व रिकॉर्ड

Vodafone
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने 62 फुट 5.5 इंच चौड़ा और 40 फुट एक इंच लंबा 'पेपर रीचार्ज वाउचर' बनाकर दुनिया के सबसे बड़े 'पेपर वाउचर' का 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' अपने नाम दर्ज किया है।
 
कंपनी ने बताया कि उसके उत्तर प्रदेश-पश्चिम सर्किल द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के निर्णायक अधिकारी स्वप्निल डेंगरीकर ने प्रमाणित किया है। कंपनी ने इस रिकॉर्ड आकार के रिचार्ज कूपन को सोमवार को आगरा में प्रदर्शित किया, इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पांडे मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
 
कंपनी के उत्तर प्रदेश पश्चिम के कारोबार प्रमुख दिलीप कुमार गंटा ने कहा कि इस वाउचर को बनाकर हमने पेपर रीचार्ज वाउचर के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले ऑफरों का जश्न मनाया है। दुनिया का सबसे बड़ा वाउचर बनाना हमारे हितधारकों और उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ सेवा मुहैया कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्मृति ईरानी को डिग्री मामले पर मिली राहत