महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, दामों में इतनी हुई बढ़ोतरी
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल सात पैसे जबकि चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। डीजल के भाव भी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 6 पैसे जबकि चेन्नई में सात पैसे प्रति लीटर बढ़ गए।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर वृद्धि होने लगी है। दो दिनों में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम में 12 पैसे जबकि चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
इंडियन ऑइल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.05 रुपए, 72.31 रुपए, 75.75 रुपए और 72.77 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर 63.90 रुपए, 65.82 रुपए, 66.99 रुपए और 67.59 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।