गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Samsung mobile tablet
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2019 (23:09 IST)

सैमसंग का इस साल टैबलेट कारोबार में 20 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य

Samsung। सैमसंग का इस साल टैबलेट कारोबार में 20 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य - Samsung mobile tablet
नई दिल्ली। प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग ने इस साल टैबलेट कारोबार में 20 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कंपनी बाजार में नए उत्पाद पेश करेगी।
 
सैमसंग इंडिया के मोबाइल कारोबार के प्रमुख आदित्य बब्बर ने कहा कि हमारा टैबलट कारोबार अच्छा चल रहा है। पिछले साल मूल्य के आधार पर हमारे टैबलेट कारोबार में 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस वर्ष हमें इस श्रेणी में 20 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।
 
उन्होंने कहा कि भारत के टैबलेट बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 50 फीसदी रही है और उसमें उम्मीद है कि 2019 के आखिर तक यह बढ़कर 60 प्रतिशत हो जाएगी। हालांकि पिछले कुछ साल में भारत में टैबलेट की बिक्री घटी है, क्योंकि उपयोक्ताओं ने टैबलेट खरीदने के बजाय बेहतर प्रदर्शन एवं डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन को चुना है।
 
सैमसंग ने कहा कि कंपनी 3 नए टैबलेट ला रही है, जो वाईफाई और एलटीए के साथ 10,000 से 35,000 रुपए के बीच उपलब्ध होंगे। इन नए उत्पादों की बिक्री अगले सप्ताह शुरू की जाएगी। (भाषा)