शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Tata Motors vehicles will become expensive
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 मार्च 2019 (17:18 IST)

टाटा मोटर्स के वाहन अप्रैल से होंगे महंगे, जानिए कितने बढ़ेंगे भाव

Tata Motors vehicles
नई दिल्ली। घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने शनिवार को कहा कि वह अप्रैल से अपने यात्री वाहनों की कीमत 25 हजार रुपए तक बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा कि लागत खर्च बढ़ने तथा बाह्य आर्थिक परिस्थितियों के कारण वह कीमतें बढ़ा रही है।

इससे पहले टोयोटा और जगुआर लैंड रोवर भी अप्रैल से चुनिंदा मॉडलों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबारी इकाई) मयंक पारीक ने कहा, बाजार की बदलती परिस्थितियां, लागत का बढ़ता खर्च और विभिन्न बाहरी आर्थिक कारकों ने हमें कीमत बढ़ाने पर विचार करने को मजबूर किया है।

टाटा मोटर्स अभी नैनो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक बेचती है जिनकी कीमत 2.36 लाख रुपए से 18.37 लाख रुपए तक है।
ये भी पढ़ें
पांव तले दबी मौत के साए में कटती जिंदगी, अब तक गई 10 हजार से ज्यादा की जान