सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Tata Motors, Tata Passenger Vehicles
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (19:17 IST)

टाटा के यात्री वाहन होंगे 25 हजार तक महंगे

टाटा के यात्री वाहन होंगे 25 हजार तक महंगे - Tata Motors, Tata Passenger Vehicles
मुंबई। वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में जनवरी से 25 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।
 
 
कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि लागत बढ़ने के मद्देनजर उसने वाहनों की कीमतों में जनवरी 2018 से 25 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।

हाल ही में लांच कॉम्पेक्ट एसयूवी नेक्सॉन के आमंत्रण मूल्य की अवधि 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है और जनवरी से इस वाहन की कीमत भी बढ़ जाएगी। 
 
कंपनी के यात्री वाहन कारोबार के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा कि बाजार की स्थितियों में हो रहे बदलाव के साथ ही लागत बढ़ने और कई अन्य बाहरी आर्थिक कारकों की वजह से टाटा मोटर्स को अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करना पड़ रही है। (वार्ता)