सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Shopping in festive season : Save money
Written By नृपेंद्र गुप्ता

त्योहारी सीजन में इस तरह करें शॉपिंग, पैसे बचाएं और हो जाएं मालामाल...

त्योहारी सीजन में इस तरह करें शॉपिंग, पैसे बचाएं और हो जाएं मालामाल... - Shopping in festive season : Save money
भारतीय उत्सवप्रेमी होते हैं। उन्हें त्योहारी सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है। चाहे इलेक्ट्रॉनिक आयटम खरीदना हो या कपड़े, मोबाइल खरीदना हो या कोई एसेसरीज सभी को त्योहारों का इंतजार रहता है। आइए जानते हैं त्योहारी सीजन में ऐसा क्या करें कि छोटी-छोटी वस्तुओं को भी प्लानिंग के साथ खरीदकर आप बड़ी रकम बचा लें...
 
ऑनलाइन शॉपिंग करें : अगर आपको कोई महंगा सामान खरीदना है तो आप उसे ऑनलाइन मंगा सकते हैं। अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत सभी ई-कॉमर्स कंपनियां त्योहारी सीजन में सेल के माध्यम से अपने ग्राहकों को बड़ी छूट प्रदान करती हैं। इस तरह आपको बाजार से बहुत सस्ते में यहां सामान मिल जाता है। अब तो इन कंपनियों की रिटर्न पॉलिसी भी काफी बेहतर हो गई है। 
 
एप्स का करें इस्तेमाल : चाहे आपको कोई घरेलू सामान मंगाना हो या ऑटों से कहीं बाहर जाना हो, एप्स का इस्तेमाल करें। कई एप्स आपको कम दाम में बेहतरीन सेवाएं प्रदान करते हैं। इस पर आपको भारी डिस्काउंट भी मिलता है। अगर आप त्योहारी सीजन में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भी कुछ एप्स इसमें आपका हजारों रुपए बचा सकते हैं।
 
मॉल से करें शॉपिंग : आप त्योहारी सीजन में मॉल से शॉपिंग कर सकते हैं। यहां भी त्योहारी सीजन में आपको काफी बचत हो सकती है। यहां हर वस्तु पर आपको डिस्काउंट मिल जाता है। इस तरह यहां से खरीदी कर आपको बाजार से काफी कम दाम में वस्तु मिल सकती है।
 
लोकल मार्केट की न करें अनदेखी : ऐसा नहीं है कि आपको हर वस्तु ऑनलाइन सस्ती ही मिले। कई वस्तुएं आपको लोकल मार्केट में भी बेहद सस्ती मिल जाती है। इसके लिए आपको यह तय करना होगा कि आप कौन सी वस्तु खरीदने जा रहे हैं और यह कहां सस्ती और अच्छी मिल सकती है।
 
सही प्लानिंग से मिलेगा ज्यादा फायदा : आप पहले एक लिस्ट बना लें। फिर यह तय करें कि कौनसी वस्तु कहां से खरीदना है। चाहे आप ऑनलाइन सामान खरीद रहे हों या लोकल मार्केट से, अगर आप थोड़ा समय निकालकर स्टडी करेंगे तो हो सकता है कि आपको कम दाम में बेहतर वस्तु मिल जाए।
 
ऑनलाइन करें भुगतान : कुछ कंपनियां ऑनलाइन भुगतान पर भी आपको अतिरिक्त छूट प्रदान करती है। इससे आपको सामान पर कुछ प्रतिशत डिस्काउंट और मिल जाता है।
 
इस तरह आप त्योहारी सीजन में हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं। इससे न केवल आपका बजट सही ढंग से मैनेज होगा बल्कि अगले कुछ माह तक आपके वॉलेट में पैसा भी बना रहेगा। 
ये भी पढ़ें
अमेरिका में जन्में बच्चों पर भी सख्त हुए ट्रंप, इस तरह कसेंगे शिकंजा