गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Sensex sell Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 26 जून 2018 (17:35 IST)

बिकवाली दबाव में सेंसेक्स ने शुरुआती बढ़त गंवाई

बिकवाली दबाव में सेंसेक्स ने शुरुआती बढ़त गंवाई - Sensex sell Bombay Stock Exchange
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुआ। गुरुवार को जून श्रृंखला के डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान की वजह से निवेशकों ने सावधानी बरती। 
 
अमेरिका का चीन के अलावा यूरोपीय संघ और भारत के साथ व्यापार विवाद बढ़ने से वैश्विक संकेतक मिलेजुले थे। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान एक समय 145 अंक तक चढ़ गया था। कारोबार के आखिरी आधे घंटे में सेंसेक्स ने अपना लगभग पूरा लाभ गंवा दिया। 
 
अंत में सेंसेक्स 19.69 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,490.04 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6.70 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,769.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,805.25 से 10,732.55 अंक के दायरे में रहा।
 
इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 198.68 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 86.22 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अब मंत्री भी नहीं पहुंच पाएंगे प्रधानमंत्री मोदी के करीब, लेनी होगी इजाजत