उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट में बंद हुआ बाजार
मुंबई। मजबूत वैश्विक तथा कमजोर घरेलू आर्थिक आंकड़ों के कारण बुधवार को पूरे दिन उतार-चढ़ाव से होता हुआ बीएसई का सेंसेक्स 6.48 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.75 अंक पर बंद हुआ।
निक्केई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में अमेरिका में विनिर्माण गतिविधियां दो साल के उच्चतम स्तर पर रहीं जबकि यूरो जोन में इसमें 5 साल की सबसे बड़ी तेजी देखी गई। चीन में भी विनिर्माण क्षेत्र का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा, वहीं दिसंबर में भारत के विनिर्माण तथा सेवा क्षेत्र दोनों में गिरावट दर्ज की गई है।
वैश्विक संकेतों के दम पर सेंसेक्स 33.98 अंक की तेजी के साथ 26,677.22 अंक पर खुला। कारोबार के आरंभ में ही इसने 26,723.37 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छुआ। इसके बाद यह कभी हरे तो कभी लाल निशान में रहता हुआ अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.02 प्रतिशत यानी 6.48 अंक नीचे 26,636.76 अंक पर बंद हुआ।
दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा आईसीआईसीआई बैंक में हुई बिकवाली बाजार पर दबाव रहा तथा कारोबार के दौरान एक समय यह 26,606.06 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी उतर गया था।
निफ्टी 10.40 अंक की तेजी के साथ 8,202.65 अंक पर खुला तथा 8.218.50 अंक के दिवस के उच्चतम और 8,180.90 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद 0.02 प्रतिशत अर्थात 1.75 अंक की गिरावट में 8,190.50 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में मंझोली कंपनियों पर दबाव रहा जबकि छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। मिडकैप 0.09 प्रतिशत लुढ़ककर 12,194.63 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.47 प्रतिशत चढ़कर 12,372.70 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,918 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,615 में तेजी तथा 1,180 में गिरावट रही जबकि 123 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)