शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Sales of Maruti Suzuki, Maruti Suzuki
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (20:04 IST)

मारुति सुजुकी की बिक्री 24% बढ़ी

मारुति सुजुकी की बिक्री 24% बढ़ी - Sales of Maruti Suzuki, Maruti Suzuki
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री इस साल अगस्त में 23.8 फीसदी बढ़कर 1,63,701 इकाई हो गई, जबकि गत वर्ष के समान माह में यह आंकड़ा 1,32,211 इकाई रहा था।
 
कंपनी के शुक्रवार को जारी बिक्री आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य माह में उसकी घरेलू बिक्री 1,19,931 इकाई से 26.7 प्रतिशत बढ़कर 1,52,000 इकाई हो गई। इस दौरान उसका निर्यात हालांकि 12,280 इकाई से 4.7 फीसदी घटकर 11,701 इकाई रह गया। 
 
आलोच्य माह में कंपनी की पैसेंजर कारों की बिक्री 28.4 फीसदी बढ़कर 90,269 इकाई से बढ़कर 1,15,897 इकाई हो गई। कंपनी के कॉम्पैक्ट श्रेणी की स्विफ्ट, रिट्ज, सेलेरियो, इग्निस, बैलेनो, डिजायर और टूर एस कारों की बिक्री में 62.4 फीसदी का जबरदस्त इजाफा हुआ। 
 
अगस्त 2016 में कंपनी ने इस सीरीज के 45,579 वाहन बेचे थे और आलोच्य माह में यह आंकड़ा बढ़कर 74,012 वाहन रहा। मिनी श्रेणी की आल्टो और वैगन आर की बिक्री आलोच्य माह में 35,490 इकाई से 0.2 फीसदी घटकर 35,428 इकाई हो गई। सियाज की बिक्री 3.9 प्रतिशत बढ़कर 6,214 से 6,457 इकाई हो गई।
 
अगस्त 2017 में कंपनी के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 27.6 फीसदी की बढ़त के साथ 16,806 से 21,442 इकाई हो गई। वैन की बिक्री भी 12,831 इकाई से 8.6 प्रतिशत बढ़कर 13,931 इकाई हो गई।

हुंदै की बिक्री 9 प्रतिशत बढ़ी : हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड एचएमआईएल ने शुक्रवार को कहा कि अगस्त महीने में उसकी घरेलू बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 47,103 वाहन हो गई। कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसने अगस्त 2016 में 43,201 वाहन बेचे थे।
 
एचएमआईएल के बिक्री निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा है कि हाल ही में पेश नई वरना को पहले ही दस दिन में 7000 से अधिक बुकिंग​ मिली, जिससे भी कंपनी की बिक्री को बल मिला। कंपनी को त्योहारी सीजन में अच्छी मांग निकलने की उम्मीद है। (एजेंसियां)