• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee rises 26 paise against dollar
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 मई 2019 (12:13 IST)

रुझानों में राजग सरकार, डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे चढ़ा

रुझानों में राजग सरकार, डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे चढ़ा - Rupee rises 26 paise against dollar
मुंबई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 26 पैसे उछलकर 69.40 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। सात चरणों में हुए लोकसभा चुनावों के लिए मतगणना शुरू होने और रुझान राजग के पक्ष में आने के साथ ही विदेशी मुद्रा बाजार में मजबूती का रुख रहा।
 
कारोबार की शुरुआत में रुपया मजबूती के साथ 69.45 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार आगे बढ़ने के साथ ही यह और मजबूत होकर 69.40 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले इसमें 26 पैसे की तेजी रही। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
 
विदेशी मुद्रा डीलरों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के परिणाम के शुरुआती रुझान सत्ताधारी राजग के पक्ष में आने के साथ ही शेयर बाजार के साथ साथ विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भी मजबूती का रुख रहा। कच्चे तेल के दाम में नरमी का भी इस पर असर रहा।
 
हालांकि विदेशी मुद्रा का प्रवाह बाहर की तरफ होने से कारोबारियों की धारणा प्रभावित हुई। बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में 965.02 करोड़ रुपए की निकासी की है। उधर ब्रेंट क्रुड तेल का भाव 0.58 प्रतिशत घटकर 70.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।