शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance acquires Shubhalakshmi Polyesters for Rs 1,592 crore
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 सितम्बर 2022 (17:31 IST)

रिलायंस ने किया शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स का 1,592 करोड़ के नकद भुगतान में अधिग्रहण

रिलायंस ने किया शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स का 1,592 करोड़ के नकद भुगतान में अधिग्रहण - Reliance acquires Shubhalakshmi Polyesters for Rs 1,592 crore
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने पॉलिएस्टर चिप एवं धागा बनाने वाली कंपनी शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स लिमिटेड का 1,592 करोड़ में अधिग्रहण किया है। शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा गया कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल लिमिटेड (रिलायंस पॉलिएस्टर लिमिटेड का बदला हुआ नाम) ने शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स लिमिटेड और शुभलक्ष्मी पॉलिटेक्स लिमिटेड के पॉलिएस्टर कारोबार के अधिग्रहण के लिए एक निर्णायक समझौता किया।
 
इस सूचना के मुताबिक शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स लिमिटेड का अधिग्रहण (एसपीएल) 1,522 करोड़ रुपए और शुभलक्ष्मी पॉलिटेक्स लिमिटेड (एसपीटेक्स) का अधिग्रहण 70 करोड़ रुपए में करने का समझौता हुआ है। इस तरह कुल 1,592 करोड़ रुपए के नकद भुगतान के साथ इस अधिग्रहण को अंजाम दिया गया है।
 
इस सौदे पर अब भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग के अलावा अधिग्रहीत कंपनियों के संबंधित लेनदारों की मंजूरी लेनी होगी। रिलायंस ने इस बारे में कहा कि ये अधिग्रहण अपने पॉलिएस्टर कारोबार के विस्तार की कंपनी की रणनीति का हिस्सा है। एसपीएल ने वित्त वर्ष 2020-21 में 1,768.39 करोड़ रुपए का कारोबार किया था जबकि इसी दौरान एसपीटेक्स का कुल कारोबार 267.40 करोड़ रुपए रहा था।(भाषा)