पेट्रोल और महंगा हुआ, कर सकता है 100 का आंकड़ा पार...
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल के दाम शनिवार को अब तक के दूसरे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। अटकलें तो यह भी हैं कि यदि यही स्थिति रही तो कोई आश्चर्य नहीं कि पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को भी पार कर जाएं।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को पेट्रोल 74.08 रुपए प्रति लीटर था, जिसकी कीमत शनिवार को 13 पैसे बढ़कर 74.21 रुपये पर पहुंच गई। यह 14-30 सितंबर 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है, जब दिल्ली में पेट्रोल 76.06 रुपए प्रति लीटर था।
पेट्रोल के आज के दाम में 19.48 रुपए उत्पाद शुल्क, 3.60 डीलरों का कमीशन और 15.78 रुपए मूल्यवर्द्धित कर (वैट) शामिल है। मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 82.06 रुपए प्रति लीटर रही। आर्थिक राजधानी में भी यह सितंबर 2013 (83.63 रुपए प्रति लीटर) के बाद का उच्चतम स्तर है।
डीजल पहले से ही अब तक के उच्चतम स्तर पर है। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को इसकी कीमत 65.46 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 69.70 रुपए प्रति लीटर रही। दिल्ली में डीजल पर उत्पाद शुल्क 15.33 रुपए, डीलरों का कमीशन 2.52 रुपए और वैट 9.64 रुपए है। (एजेंसियां)