सस्ता हुआ डीजल, बढ़े पेट्रोल और रसोई गैस के दाम
नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में 28 पैसे प्रतिशत लीटर की वृद्धि की गई। हालांकि डीजल के दाम में 6 पैसे की कमी की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों की प्रवृत्ति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। दो महीने में यह लगातार तीसरा मौका है जब पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं, वहीं डीजल के मामले में इस महीने दूसरी बार दाम में कमी की गई है, वहीं रसोई गैस के दामों में भी वृद्धि हुई है।
देश की सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन ऑइल कारपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है जबकि डीजल के दाम 6 पैसे प्रति लीटर कम किए गए हैं। इसमें राज्यों के शुल्क शामिल नहीं हैं।
पेट्रोल पर 27 प्रतिशत वैट को शामिल करने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 36 पैसा प्रति लीटर महंगा होगा। वहीं डीजल के मामले में 17.42 प्रतिशत वैट को शामिल करने पर कटौती 7 पैसे होगी। इससे दिल्ली में मध्य रात्रि से पेट्रोल का दाम 64.57 रुपए प्रति लीटर होगा जो फिलहाल 64.21 रुपए है। इसी प्रकार, डीजल 52.52 रुपए लीटर उपलब्ध होगा जो फिलहाल 52.59 रुपए है।
इससे पहले, 16 सितंबर को पेट्रोल के दाम में 58 पैसे लीटर (राज्य के शुल्क को छोड़कर) की वृद्धि की गई थी। राज्य के वैट को जोड़ने पर दिल्ली में पेट्रोल 78 पैसे लीटर महंगा हुआ था, वहीं डीजल के दाम में 31 पैसे की कटौती की गई थी। वैट को शामिल करने पर यह कटौती 35 पैसे थी।
रसोई गैस महंगी, विमान ईंधन सस्ता : तेल विपणन कंपनियों ने सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल ने बताया कि 1 अक्टूबर से 14.2 किलोग्राम का सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर 2.03 रुपए महंगा हो जाएगा। दिल्ली में अब यह 425.06 रुपए की जगह 427.09 रुपए का मिलेगा। इसके दाम 1 जुलाई से अब तक चार बार बढ़ाए गए हैं।
बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 23.50 रुपए महंगा हो गया है। दिल्ली में इसके दाम 466.50 रुपए से बढ़ाकर 490 रुपए प्रति सिलिंडर कर दिए गए हैं। इससे पहले 1 जुलाई, 16 अगस्त और 1 सितंबर को तीन बार में इसकी कीमत 82.50 रुपए कम हुई थी।
विमान ईंधन के दाम लगातार दूसरी बाद घटाए गए हैं। दिल्ली में 1 अक्टूबर से यह 1,795.50 रुपए प्रति किलोलीटर सस्ता हो गया है। अब यह 47,206.68 रुपए की बजाय 45,411.18 रुपए प्रति किलोलीटर का मिलेगा। दो बार में विमान ईंधन 3,876 रुपए प्रति किलोलीटर सस्ता हुआ है। (एजेंसियां)