• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol, diesel
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (23:16 IST)

बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol
नई दिल्ली। तेल वितरण कंपनियों के डीलर कमीशन में बढ़ोतरी किए जाने से पेट्रोल 14 पैसे प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया।  
तेल वितरण करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने मंगलवार को रात यहां जारी बयान में बताया कि आज मध्य रात्रि से पेट्रोल और डीजल पर डीलर कमीशन में बढ़ोतरी की जा रही है, जिसकी वजह से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 64.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 52.61 रुपए प्रति लीटर हो गई है। 
                
उल्लेखनीय है कि गत 30 सितंबर को पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी और डीजल की कीमतों में 0.06 पैसे की कमी की गई थी। (वार्ता)