वर्ष 2017 होगा ऑनलाइन वीडियो विज्ञापन का
नई दिल्ली। मोबाइल नेटवर्क के विस्तार तथा सस्ते इंटरनेट से इस साल ऑनलाइन वीडियो विज्ञापन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।
ऑनलाइन वीडियो विज्ञापन समाधान फर्म एडोमंत्र डिजिटल की रिपोर्ट में कहा गया है, 2017 में सोशल मीडिया और वीडियो क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों यूट्यूब, फेसबुक तथा टि्वटर की ओर से अधिक आक्रामक रुख दिखाया जाएगा। इससे वीडियो खपत तथा इससे जुड़े विज्ञापनों को प्रोत्साहन मिलेगा।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस क्षेत्र की आमदनी में पिछले साल लगभग दोगुना का इजाफा हुआ। इसमें कहा गया है, ऑनलाइन वीडियो विज्ञापन उद्योग ने 2016 में काफी अच्छी 200 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। वीडियो सामग्री का उपयोग बढ़ने से इस क्षेत्र को रफ्तार मिली। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में मोबाइल नेटवर्क के विस्तार तथा इंटरनेट की कम मूल्य पर सुलभ उपलब्धता से 2017 का साल ऑनलाइन वीडियो विज्ञापन का वर्ष होगा।
एडोमंत्र डिजिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास कटोच ने कहा कि 2017 में लंबी अवधि के वीडियो विज्ञापन 45 से 90 सेकंड पर जोर होगा। इससे ब्रांडों का दर्शकों के साथ जुड़ाव बढ़ सकेगा। (भाषा)